Ad Code

राजस्थान फ्री स्मार्ट फोन योजना 2023 II क्या आपको भी फोन मिलेगा यहाँ से चेक करे ?

 

इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना


 

राजस्थान सरकार ने डिजिटल क्रांति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘राजस्थान में इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना’ की शुरआत की गई है | योजना के प्रथम चरण में 40 लाख महिलाओ को फ्री मोबाइल फोन कैम्प लगाकर दिया जाएगा | महिलाये अपनी सुविधा अनुसार 6125  रूपए कीमत तक का मोबाइल ले सकती है ,जिसमे 3 वर्ष तक के लिए फ्री  इन्टरनेट की सुविधा मिलेगी | इन सभी का व्यय राजस्थान सरकार द्वारा जन आधार ई वॉलेट  में भेजा जाएगा |

                                                     महिलाये जन आधार ई वॉलेट का इस्तेमाल करके मोबाइल फोन खरीद सकती है और फोन के साथ में दिए गए सिम को रिचार्ज कर पाएगी | इस फोन को प्राप्त करने के बाद किसी अन्य व्यक्ति को बेचा नहीं जा सकता है , इसका इस्तेमाल सिर्फ वही महिला या परिवार के सदस्य कर पाएंगे जिनको ये मोबाइल मिला हो |

 

प्रश्न – जन आधार ई वॉलेट क्या है ?

उत्तर - जन आधार ई वॉलेट राजस्थान सरकार का एक महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है , इसी वॉलेट के माध्यम से जनता को फ्री फोन और रिचार्ज का पेमेंट दिया जाएगा | सभी राजस्थान की महिलाओ के फोन में जन आधार ई वॉलेट डाउनलोड होना चाहिए | जन आधार ई वॉलेट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने फोन में डाउनलोड कर लेवे |

 जन आधार ई वॉलेट 2.0  -    Download Now 

 

प्रश्न - किन किन महिलाओ या परिवार को फ्री मोबाइल मिलेगा ?

उत्तर - जिन महिलाओ ने  अपने जन आधार के माध्यम से ‘चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’ में रजिस्ट्रेशन करवा लिया है  , उन सभी परिवारों की महिला मुखिया को फ्री मोबाइल दिया जाएगा |

 

प्रश्न – प्रथम चरण में फ्री फोन के लिए कौन – कौन पात्र है ,इसकी जाँच कैसे करे ?

उत्तर – प्रथम चरण में 40 लाख महिलाओ को शामिल किया गया है | पात्रता की जाँच करने के लिए आप हमारे द्वारा दिए गए  इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते है

फ्री फोन के लिए यहाँ क्लिक करे 

 

प्रश्न – कैंप की जानकारी कैसे मिलेगी ?

उत्तर – जो महिलाए फ्री फोन के लिए प्रथम चरण में पात्र होगी ,उन महिलाओ के पास जन सुचना केंद्र से उनके जन आधार कार्ड में लिंक मोबाइल पर कैंप से सम्बंधित SMS भेजा जाएगा , जिन महिलाओ के फोन में SMS आता है , उन्ही महिलाओ को कैंप में जाकर फ्री मोबाइल फोन प्राप्त करना है |

 

प्रश्न – पात्र लाभार्थी को कैंप में जाते समय किन-किन  दस्तावेजो की आवश्यकता होगी ?

उत्तर – पात्र लाभार्थी को कैंप में जाते समय निम्नलिखित दस्तावेजो को साथ ले जाना होगा –

क्रं. संख्या

लाभार्थी की श्रेणी

आवश्यक दस्तावेज

1

विधवा/एकल नारी पेंशनर महिलाए

जन आधार कार्ड , आधार कार्ड , पेन कार्ड (यदि है तो ) , पेंशन PPO , पति का मृत्यु प्रमाण पत्र और जन आधार में लिंक मोबाइल नंबर साथ ले जाना अनिवार्य है |

2

नरेगा में काम करने वाली महिलाए (100 दिन 2022-23 )

जन आधार कार्ड , आधार कार्ड , पेन कार्ड (यदि है तो ) , जॉब कार्ड , जन आधार में लिंक मोबाइल नंबर साथ ले जाना अनिवार्य है |

3

इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार योजना में 50 दिन काम करने वाली महिलाए

जन आधार कार्ड , आधार कार्ड , पेन कार्ड (यदि है तो ) , जॉब कार्ड , जन आधार में लिंक मोबाइल नंबर साथ ले जाना अनिवार्य है |

4

सरकारी विद्यालय में 9 से 12 कक्षा में पढने वाली छात्राए

जन आधार कार्ड , आधार कार्ड , पेन कार्ड (यदि है तो ) , स्कूल का आईडी कार्ड  , जन आधार में लिंक मोबाइल नंबर साथ ले जाना अनिवार्य है |

5

महाविद्यालय में पढने वाली छात्राए (कला ,वाणिज्य ,विज्ञान विषय )

जन आधार कार्ड , आधार कार्ड , पेन कार्ड (यदि है तो ) , कॉलेज का आईडी कार्ड  , जन आधार में लिंक मोबाइल नंबर साथ ले जाना अनिवार्य है |

6

महाविद्यालय में पढने वाली छात्राए ( संस्कृत विषय )

जन आधार कार्ड , आधार कार्ड , पेन कार्ड (यदि है तो ) , कॉलेज का आईडी कार्ड  , जन आधार में लिंक मोबाइल नंबर साथ ले जाना अनिवार्य है |

7

महाविद्यालय में पढने वाली छात्राए ( आईटीआई , पॉलिटेक्निक )

जन आधार कार्ड , आधार कार्ड , पेन कार्ड (यदि है तो ) , कॉलेज का आईडी कार्ड  , जन आधार में लिंक मोबाइल नंबर साथ ले जाना अनिवार्य है |

 

प्रश्न – सरकार ने 1.35 करोड़ महिलाओ को फोन देने की घोषणा की थी, किंतु सरकार ने मात्र 40 लाख महिलाओ को ही सेलेक्ट किया है ,क्या बाकी महिलाए फोन से वंचित रह जाएगी या उन्हें भी भविष्य में फोन मिल पाएगा ?

उत्तर – राजस्थान सरकार ने 1.35 करोड़ महिलाओ को फोन देने की घोषणा की है ,उन्हें 3 या 3 से अधिक चरणों में पूरा किया जाएगा | प्रथम चरण में 40 लाख महिलाओ को फोन दिया जाएगा ,उसके बाद के चरणों में बाकी महिलाओ को फ्री फोन वितरित किया जाएगा | इसके बहुत से कारण हो सकते है ,जिनमे जनता को किसी प्रकार की कैंपो में परेशानी ना हो इसके लिए सरकार ने भिन्न भिन्न चरण रखे गए है | दूसरा कारण फोन की संख्या में किसी प्रकार की कमी ना इसका भी विशेष ध्यान रखा गया है |   

                           आपके इस योजना से सम्बंधित और भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट करके जरुर बताये | हम आपके सभी सवालों के जवाब जरुर देंगे |

 

Join Youtube Channel

Click Here

Join Instagram Page

Click Here

Join Facebook Page

Click Here

 
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ