महिलाओ के लिए फ्री कंप्यूटर कोर्स
राजस्थान सरकार द्वारा महिलाओ को तकनीकी शिक्षा में पारंगत बनाने के लिए फ्री कंप्यूटर कोर्स योजना की शुरआत 2019-20 सत्र में की गई थी | प्रतिवर्ष इस योजना के फॉर्म वर्ष में 2 या 2 से अधिक बार भरवाए जाते है |
इस योजना में लड़कियों/महिलाओ की आयु 16 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक रखी गई है |इस योजना के तहत आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है |ऑनलाइन आवेदन करने के बाद योग्यता के आधार पर मेरिट लिस्ट निकाली जाती है तत्पश्चात इस योजना के तहत फ्री कोर्स करवाया जाता है ,जिसका सम्पूर्ण व्यय सरकार द्वारा उठाया जाता है |
इस योजना में आवेदन करने की अंतिम दिनांक को बढाकर 8 सितम्बर 2023 कर दिया है |
इस योजना के तहत महिलाओ को तीन प्रकार के कोर्स निशुल्क करवाए जाते है ,जो इस प्रकार है -
1 - RSCIT कोर्स - इस कोर्स की अवधि 132 घंटे अर्थात 3 माह की होगी |
इस कोर्स को करने हेतु महिला को दसवी पास होना
अनिवार्य है
इस कोर्स हेतु बालिका /माहिला की आयु 16 वर्ष से
40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए|
2 - RS - CFA (टेली ) कोर्स - इस कोर्स की अवधि 100 घंटे की होगी और
प्रतिदिन 2 घंटे की कक्षाए सप्ताह में 5 दिन
लगेगी |
इस कोर्स को करने हेतु महिला को बाहरवी
पास होना अनिवार्य है
इस कोर्स हेतु बालिका /माहिला की आयु 16
वर्ष से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए|
3 - RS -CSEP कोर्स - इस कोर्स के माध्यम से बालिकाओ / महिलाओ
को इंग्लिश स्पोकन कोर्स के साथ-साथ पर्सनलटी
डवलपमेंट करने का कोर्स भी करवाया जाएगा |
इस कोर्स हेतु बालिका /माहिला की आयु 16 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए|
आवेदन की प्रक्रिया
यह सभी कोर्स सरकार की तरफ से महिलाओ को निशुल्क करवाए जाएंगे | महिलाओ को इस कोर्स को करने के लिए अपने नजदीक के ईमित्र पर जाकर इस योजना के तहत अपना आवेदन ऑनलाइन भरवाना होगा |
आवश्यक दस्तावेज
1 - जन आधार कार्ड 2 - दसवी की मार्कशीट 3 - 12th मार्कशीट
4 - जाति प्रमाण पत्र (SC /ST के लिए ) 5 - जन आधार में लिंक मोबाइल नंबर OTP के लिए
इसके अतिरिक्त यदि आपने ने कॉलेज की शिक्षा पूरी कर ली है तो अंतिम वर्ष की मार्कशीट
विधवा महिला के लिए पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
साथीन /आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता के लिए सम्बंधित पहचान पत्र
आवेदन करने की तिथि
इस योजना में आवेदन करने की अंतिम दिनांक 08 सितम्बर 2023 है |
Important Links
Apply Online |
|
Short Notification |
|
Details Notification |
|
Official Website |
|
Join Youtube Channel |
|
Join Instagram Page |
|
Join Facebook Page |
नोट
- किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमें कमेंट बॉक्स में
अपने सुझाव प्रदान कर सकते है | आपके सुझाव प्राप्त होने के बाद हम उससे
सम्बंधित पोस्ट इस वेबसाइट पर प्रस्तुत कर देंगे | धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ